मुंबई बंदरगाह अग्निकांड के शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि।
रिपोर्ट सुधीर मालाकार ।
महुआ (वैशाली )अग्निशमन कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर मुंबई बंदरगाह अग्निकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। सोमवार को महुआ अग्निशमन कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता प्रशिक्षु अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी विनीता लता ने की। इस अवसर पर अग्निशमन कर्मियों को फ्लैग लगाया गया तथा 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर 14 अप्रैल से लेकर 20 अप्रैल तक अग्निशमन स्मृति सेवा सप्ताह प्रारंभ किया गया। जिसके तहत अस्पतालों में मॉक डील कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को आग से बचने की जानकारी दी गई। इस अवसर पर अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी विनीता लता ने बताया कि 14 अप्रैल 1944 को मुंबई के बंदरगाह पर अग्निकांड हुआ था। जिसमें आग बुझाने के दौरान कई कर्मी शहीद हो गए थे।उन्ही शहीदों की याद में हम लोग आज यह कार्यक्रम कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। इस कार्यक्रम में प्रधान अग्निक सुनील कुमार, अमरेंद्र कुमार, चंदन कुमार, शमशेर आलम, रंजीत कुमार, सौरभ कुमार, मिलन कुमारी, डॉली कुमारी, सिमरन कुमारी, फूलचंद कुमार सहित अन्य शामिल थे।