, यह श्रद्धांजलि सभा किसी नारी की नही,नारीत्व के भाग्य विधाता की है
1 min read
, यह श्रद्धांजलि सभा किसी नारी की नही,नारीत्व के भाग्य विधाता की है।
सिर्फ मौसी की ही नहीं अपितु यह
पुष्प’रामकृष्ण निलयम-माता’ कीहै।
========= रवीन्द्र-रतन
मुजफ्फरपुर, मिठनपुरा,नागेन्द्र नगर
लेन न0 3 बेला रोड स्थित प्रभाष चन्द्र नारायण सिन्हा ,मधुरिमा सिन्हा
(पुत्र और पुत्र वधु ) के ‘ सुमधुरम’ परिसर में ‘ राम-कृष्ण निलयम , माडीपुर की राजमाता ‘कमला सिन्हा पति स्व0 शरत चन्द्र नारायण सिन्हा की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
श्रद्धांजलि सभा में शहर के नामचीन लोग उपस्थित हुए और सबों ने बारी-बारी से स्व0 कमला सिन्हा जी की बड़े तश्विर पर पुष्प चढाकर अपने-अपने शब्द -सुमनो
से श्रद्धांजलि अर्पित की ।
उनके श्रद्धांजलि सभा में लखनऊ से मुरली मनोहर श्रीवास्तव -पुनम श्री0, वसंत कुमार, मुकुंदकुमारश्रीवास्तव , शोभा कुमारी,डाविनोदकुमारसिन्हा , सुबोध कुमार श्रीवास्तव ,राजीव कुमार राजू,संजीव कुमार ,मनोज कुमार,मनीष राज, रज्जन-संध्या, सत्य प्रकाश सिन्हा , कविता कुमारी, किरण शरण,परिमल कुमार, नूपुर, टनूतन , नीनी, आभा, अभिलाषा आदि के अलाबे बिहार भाजपा के ‘ एकमात्र,एक चुनाव ‘केसह संयोजक एवं अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष रवीन्द्र कुमार रतन ने भी उपस्थित होकर पुष्पांजलि अर्पित कर अपने शब्द सुमनो से श्रद्धांजलि
अर्पित करते हुए कहा:-
यह श्रद्धांजलि सभा किसी नारी की नही,नारीत्व के भाग्य विधाता की है।
सिर्फ मौसी की ही नही अपितु यह
पुष्प’राम-कृष्ण निलयम-माता कीहै।
अन्त में सुमन जी ने आए अतिथियों
का स्वागत करते हुए आभार प्रकट किए और सबसे श्रद्धापूर्वक किए गए श्राद्ध का प्रसाद ग्रहण कर ही जाने का आग्रह किया ।