महुआ: आप सीसीटीवी कैमरे की नजर में हैं

महुआ: आप सीसीटीवी कैमरे की नजर में हैं
महुआ। रेणु सिंह
अपराध पर लगाम लगाने और वांछितो पर नजर रखने को लेकर महुआ नगर परिषद में सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। महुआ आने वाले हर व्यक्ति सीसीटीवी के जद में होंगे।
यहां नगर परिषद के विभिन्न चौक चौराहा पर 32 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। यह स्थानीय प्रशासन के लिए तीसरी आंख साबित होगा। रविवार को बताया गया कि यहां सीसीटीवी लगाने के लिए टेंडर हुआ था। इस सीसीटीवी का कमान थाना कार्यालय में होगा। यहां पर गांधी स्मारक, बच्चन शर्मा स्मारक, गोला रोड, कुलदीप चौक, यादव द्वार, मुजफ्फरपुर बस स्टैंड, प्रोजेक्ट कन्या विद्यालय, थाना चौक, मंगरू चौक, हाजीपुर रोड, पेट्रोल पंप, पंचमुखी चौक, विष्णु चौक, दशरथ चौक, मिश्रा पेट्रोल पंप, देसरी रोड नहर चौक, अब्दुलपुर रोड, पातेपुर रोड, नगर कार्यालय, मेडिकल कॉलेज, छतवारा चौक, छतवारा बाईपास सहित अन्य जगहों पर सीसीटीवी लगाए जा रहे हैं।