मधुबनी शहर की खस्ताहाल सड़कें और नालियाँ ओवरफ्लो हो रही हैं
1 min read
मधुबनी शहर की खस्ताहाल सड़कें और नालियाँ ओवरफ्लो हो रही हैं मधुबनी नगर निगम की नाकामी की कहानी, दबंग आवाज और समाजसेवी तमन्ना शेख मधुबनी बिहार
मधुबनी संवाददाता मो सालिम आज़ाद
प्रेस कॉन्फ्रेंस में श्री तमन्ना शेख ने कहा कि
मधुबनी में पुख्ता नाली परियोजना के पोल के खुलने से सड़कें और नालियाँ ओवरफ्लो हो रही हैं पानी जमा होने से स्थानीय निवासियों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है सड़कों पर पानी जमा होने की स्थिति ऐसी है कि पूरी सड़कों पर पानी जमा है और कहीं भी चलने का रास्ता नहीं है स्थानीय निवासी सड़कों के किनारे मुश्किल से चल पाते हैं हर जगह कीचड़ है सड़कों पर गंदा पानी है ऐसे में अगर थोड़ी सी बारिश होती है तो पानी सड़कों पर बदहाल होकर पहुंच जाता है और स्थानीय निवासियों को और भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ऐसे में बुजुर्गों और बच्चों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है साथ ही छोटे स्कूली बच्चे और लड़कियां भी इस पानी में उतरकर चोटिल हो रहे हैं बच्चे और बच्चियां चोटिल हो रहे हैं जबकि उनकी किताबें, बैग और कपड़े भी खराब हो रहे हैं स्थानीय निवासियों ने नगर निगम अधिकारियों और स्थानीय सांसद विधायक से सड़क और नालियों को पक्का करने और नालियों का निर्माण करने की मांग की है इन लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द सड़क और नालियों का निर्माण कराया जाए।