सावन महोत्सव का आयोजन रेलवे कॉलोनी हाजीपुर में शनिवार को किया गया।
सावन महोत्सव का आयोजन रेलवे कॉलोनी हाजीपुर में किया गया।
हाजीपुर :कार्यक्रम में गीत संगीत, नृत्य, विभिन्न तरह के प्रतियोगिता, मॉडलिंग, गेम इत्यादि का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम रेल परिवार की निशी सिंह एवं मीनू कुमारी के संयोजन में आयोजित की गई।
मॉडलिंग में सावन क्वीन टीनू और रनर अप में पल्लवी कुमारी विजेता रही। कार्यक्रम में मीणा, प्रियंका, सोनी, सुलेखा, खुशबू, संध्या, संगीता, श्वेता, नेहा, अर्चना, रेखा, सीमा , पूजा, पल्लवी, नीतू, वर्षा, सविता, अर्चना , बंदना, खुशबू , पुष्पा एवं काजल ने एक से एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के शानदार आयोजन पर सभी महिलाओं ने प्रसन्नता व्यक्त की तथा कहा कि हर वर्ष हम लोग बड़े पैमाने पर सावन महोत्सव का आयोजन करेंगे। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए मीनू कुमारी एवं निशि सिंह ने कहा कि कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य महिलाओं को एक बेहतर मंच प्रदान करना है जिससे वह अपनी कला की प्रस्तुति कर सके। कार्यक्रम को हम सभी अगले वर्ष बड़े पैमाने पर करेंगे ताकि रेल परिवार से अधिक महिलाओं को इसमें शामिल किया जा सके।
चूड़ी मजा ना देगी, कंगन मजा ना देगा, तेरे बिना ओ साजन, सावन मजा ना देगा। इस गीत पर महिलाओं ने झूम कर नृत्य किया तथा आनंद उठाया।
