चर्चित संजना हत्या कांड के आरोपी के घर कुर्की जब्ती किया गया ,
चर्चित संजना हत्या कांड के आरोपी के घर कुर्की जब्ती किया गया ,
रिपोर्ट जाहिद वारसी ।
राज्य के चर्चित संजना भारती हत्या कांड मे पुलिस ने रविवार को नामजद अभियुक्त रुपेश कुमार के घर का कुर्की जब्ती की करवाई की गयी. न्यायालय से निर्गत कुर्की के आदेश पर भगवानपुर थाना ने यह करवाई की है. इसके सहयोग मे गोरौल एवं सराय पुलिस भी लगे हुए थे . भगवानपुर थानाध्यक्ष सतेन्द्र कुमार सत्यर्थी, गोरौल थानाध्यक्ष सुनील कुमार ओर सराय थानाध्यक्ष मनीभूषण कुमार पुलिस बल के साथ गोरौल थाने के पीरापुर गाँव मे मृतका संजना हत्या के नामजद अभियुक्त के घर का सारा सामान को जप्त किया. दंडाधिकारी के रूप में गोरौल सीओ अंशु कुमार की प्रतिनियुक्ति किया गया था. मालूम हों की बीते 27 मई को संजना एल एन कालेज भगवानपुर गयी थी . जहां से वह गायब हो गयी थी. संजना के परिजनों गोरौल एवं भगवानपुर थाने का चक्कर काटते रहे,लेकिन दोनों मे से कोई थाना सुध नहीं लिया. तब जाकर इसकी शिकायत वैशाली एस पी से भी की गयी, लेकिन एसपी ने भी कोई कारवाई नही किया. थक हार कर मृतका के पिता ने हाजीपुर न्यायालय की शरण लिया था. न्यायालय के आदेश के वाद भगवानपुर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज किया था. दूसरी तरफ करीब एक महीने 13 दिन पर संजना की शव जमीन के अन्दर मकई के खेत से बरामद किया गया था . पक्ष विपक्ष के नेताओं ने इसे जघन्य हत्या बताया था. स्थानीय लोगो को कौन कहे पूरे जिले में लोगो ने विरोध प्रदर्शन किया था . मात्र 17 दिनों के अन्दर ही कुर्की जप्ती की कारवाई किया है.
