बहुचर्चित संजना भारती हत्या कांड का मुख्य आरोपी रुपेश कुमार गिरफ्तार,

बहुचर्चित संजना भारती हत्या कांड का मुख्य आरोपी रुपेश कुमार गिरफ्तार,
रिपोर्ट जाहिद वारसी ।
गोरौल थाना क्षेत्र के पिरापुर गांव के बहुचर्चित सामूहिक दुष्कर्म एवं हत्या मामले का मुख्य आरोपी रूपेश कुमार को पुलिस ने धर दबोचा है. यह गिरफ्तारी न्यू गंडक पुल हाजीपुर से की गई है. इसकी गिरफ्तारी के लिये पुलिस काफ़ी प्रयास कर रही थी. इसके गिरफ्तारी के लिये एसडीपीओ लालगंज गोपाल मंडल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था” टीम में गोरौल थानाध्यक्ष सुनील कुमार, भगवानपुर थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार सत्यार्थी सहित अन्य तेज तर्रार पुलिस कर्मियों को लगाया गया था. गोरौल थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस टीम आरोपी को पकड़ने के लिये उसके लोकेशन पर लखनऊ गयी थी . वहा के वाद बाराणसी पहुची वही गुप्त सूचना मिली कि आरोपी हाजीपुर चला गया है. जिसके वाद उसे पकड़ लिया गया है. आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. ज्ञातव्य हो कि बीते माह 10 जुलाई को
थाना क्षेत्र के पिरापुर मथुरा गांव से एक मकई के खेत में गड़ा हुआ एक युवती का शव को बरामद किया गया था . मृतक युवती की पहचान थाने के ही पिरापुर गांव निवासी वीरचन्द्र सिंह के 20 वर्षीय पुत्री संजना कुमारी के रूप में हुई है और वह लक्ष्मी नारायण महाविद्यालय भगवानपुर में स्नातक तृतीय खण्ड में पढ़ रही थी. गांव में मकई के फसल लगा था जो फसल कटने के बाद खेत की जुताई कर रहा था कि ट्रेक्टर के चक्का एक गढ्ढे में फंस गया . जब फंसे ट्रेक्टर को निकालने की कोशिश की जा रही थी तो गढ्ढे से दुर्गन्ध निकलने लगा. जिसके बाद लोगो ने इसकी सूचना गोरौल पुलिस को दिया सूचना मिलते ही अवर निरीक्षक प्रशांत कुमार, अभय शंकर सिंह ने घटना स्थल पर पहुँच कर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिये हाजीपुर भेज दिया था . मृतिका के साथ गढ्ढे से उसका बैग भी मिला है जिसमे आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक एकाउंट, एडमिट कार्ड था ,जिससे उसकी पहचान हो सकी थी . घटना के सम्बंध में मृतक के पिता, एवं मां गीता देवी ने बताई की उसकी पुत्री बीते 27 मई को कालेज गयी थी जो वापस नही लौटी . इसकी शिकायत भगवानपुर पुलिस से किया गया,लेकिन कोई करवाई नही हुई थी. इस कांड में तत्कालीन भगवानपुर एवं गोरौल थानाध्यक्ष पर कारवाई भी किया गया था.