बच्चों के बीच संकल्प सभा सह पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया
1 min read
बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत राजापाकर प्रखंड के नारायणपुर बुजुर्ग पंचायत स्थित ज्ञानदीप क्लासेज में बच्चों के बीच संकल्प सभा सह पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम स्वर्गीय कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान के तत्वावधान में जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रन परियोजना के सहयोग से संचालित किया गया। इस दौरान बच्चों ने नृत्यकला,नाटक मंचन,पेंटिंग्स और निबंध लेखन प्रतियोगिता में भाग लेकर अपने कुशल कौशल प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता वार्ड सदस्या सीता देवी ने की जबकि संचालन अधिकार मित्र संतोष कुमार और विधिक सेवक पंकज कुमार ने संयुक्त रूप से किया।नृत्यकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान के लिए ज्योति कुमारी चुनी गई, वहीं द्वितीय स्थान के लिए सादिया प्रवीण और तृतीय स्थान पर मनतसा प्रवीण रहीं।नाटक मंचन में प्रथम स्थान मुस्कान कुमारी, द्वितीय तन्नू कुमारी व तृतीय स्थान स्नेहा कुमारी ने प्राप्त किया।निबंध लेखन प्रतियोगिता में क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान के लिए मुस्कान खातून, रबीना प्रवीण और अनमोल कुमार को चुना गया।वहीं पेंटिंग्स प्रतियोगिता में हिमांशु राय प्रथम,बादल कुमार द्वितीय और तृतीय स्थान सौरभ कुमार ने प्राप्त किया।इस दौरान जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रन के निदेशक सह स्वर्गीय कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान के सचिव डॉ. सुधीर कुमार शुक्ला ने बताया कि बाल विवाह जैसी कुरीतियों को जड़ से समाप्त करने और जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से बच्चों के बीच प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं ।प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों को बाल विवाह,बाल-श्रम, बाल- व्यापार और बाल यौन-शोषण के संबंध में विस्तृत जानकारी दी जा रही हैं ।वहीं बाल विवाह मुक्त समाज का निर्माण हो,इसके लिए बच्चों को लगातार प्रेरित किया जा रहा हैं। कार्यक्रम में अधिकार मित्र संतोष कुमार ने बच्चों को बाल अधिकारों और इसकी सुरक्षा से संदर्भित विषय पर विस्तृत जानकारी दी।उन्होंने बताया की कम उम्र में शादी होने से जहाँ बच्चों की पढ़ाई बाधित होती है वहीं उनका विकास अवरुद्ध होता है। जिले में कहीं भी बाल विवाह जैसी घटना नही हो इसके लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। वैशाली को बाल विवाह मुक्त जिला बनाने की दिशा में पुलिस प्रशासन,जिला प्रशासन और सामाजिक संगठनों के लोग पूरी तत्परता से कार्य कर रहे हैं।