आग से कपड़े दुकान राख

आग से कपड़े दुकान राख
महुआ। रेणु सिंह
कपड़ा की दुकान में अचानक लगी आग से लाखों की क्षति हो गई। यह घटना शनिवार को महुआ ताजपुर सड़क पर महुआ थाना अंतर्गत कुशल चौक स्थित कपड़ा दुकान में लगी।
महुआ थाने के छतवारा रायभान निवासी राज नारायण साह के पुत्र और दुकानदार मनीष कुमार ने थाने को लिखित आवेदन दिया है। उन्होंने बताया कि रोज की तरह बे दुकान को बंद कर शुक्रवार को रात घर चले आए थे। शनिवार को लोगों ने उन्हें दुकान से धुंआ निकालने की सूचना दी। जब वे दुकान पर पहुंचे और ताला खोला तो आग लगी थी जिसे लोगों ने पानी फेंक कर बुझाया। दुकानदार के अनुसार दुकान का सारा कपड़ा जलकर राख हो चुका था। इस घटना में चार लाख की क्षति होना बताया है। मालूम हो कि महुआ के मिर्जानगर डोगरा चौक स्थित कपड़ा दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लगने के कारण दुकान सहित सारा सामान जलकर राख हो गया था।