जसीमुल हक़ को मिला जनसमर्थन AIMIM होगा महुआ में कामियाब
1 min read
जसीमुल हक़ को मिला जनसमर्थन AIMIM होगा महुआ में कामियाब
वैशाली: AIMIM पार्टी का वफादार सच्चा और पक्का भावी महुआ विधानसभा का उभरता क़ौम प्रस्त हौसला बुलंद सियासी भविष्य का चमकता सितारा एम जसीमुल हक़ का चेहरा कलां प्रखंड अंतर्गत शाहपुर खुर्द पंचायत के बीरभान जलालपुर गांव में जोड़दार स्वागत और भाषण ज्ञात हो कि मीटिंग पूर्व मुखिया मरहूम अब्दुल हयी एवं समाज सेवी मरहूम अब्दुल कैयूम अंसारी के निवास स्थान पर हुआ जसीम उल हक ने अपने कार्यकर्ता के बीच ए आई एम आई एम पार्टी का उम्मीदवार पेश करते हुए बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी साहब के हाथों को महुआ मजबूत करने का आह्वान किया जहां महिला एवं पुरुष नौजवान बूढ़े बच्चों ने मिलकर हाथ उठाकर जन समर्थन दिया और कहा कि आने वाले समय में हम एक-एक वोट पतंग छाप पर दबाएंगे प्रोग्राम का आयोजन वार्ड नंबर 2 के सदस्य मोहम्मद ख्वाजा अंसारी, छोटे चुन्नू बाबू, पूर्व समिति सदस्य एवं पूर्व मुखिया उम्मीदवार सामाजिक सियासी अनुभवी नेता अफजाल अंसारी,अबरार अंसारी, रुस्तम अंसारी, मोहम्मद जैफ, शादाब अहमद ,तौकीर अंसारी, मोहम्मद तौसीफ, मोतिउर रहमान, लोजप्पा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के चेहरा कलां अध्यक्ष नियाज उल हक, रेहाना खातून, पूर्व उप प्रमुख चेहरा कलां अख्तरी खातून, शबाना खातून, पूर्व मुखिया उम्मीदवार जहां आरा खातून, उजाला खातून, हमीदा परवीन, तुबा परवीन, आबदा खातून, सैरूल निशा समेत दर्जनों महिला एवं पुरुष इस कार्यकर्ता मीटिंग में उपस्थित थे।