पूर्व मध्य रेलवे सोनपुर एवं दानापुर मंडल में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ भाजपा नेता ने अपर महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा।
1 min read
पूर्व मध्य रेलवे सोनपुर एवं दानापुर मंडल में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ भाजपा नेता ने अपर महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा।
रिपोर्ट सुधीर मालाकार।
हाजीपुर (वैशाली)
प्रदेश भाजपा नेता प्रो डॉ अजीत कुमार ने पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर एवं दानापुर मंडल में विद्युत सामान विभाग में व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार अनियमितता लूट खसोट और घोटाला को लेकर अमरेंद्र कुमार अपर महाप्रबंधक पूर्व मध्य रेल से जोनल कार्यालय में मिलकर इसकी जांच करने और दोषी अधिकारियों और संवेदक पर सख्त कार्रवाई करने की मांग किया है।
स्मार पत्र की कॉपी भारत के रेल मंत्री एवं सतीश कुमार अध्यक्ष रेलवे बोर्ड भारत सरकार को भी कार्रवाई के लिए उनके संज्ञान में भेजा गया है। स्मार पत्र में रेल मंत्री से कहा गया है कि पूर्व मध्य रेल सोनपुर मंडल के अंतर्गत विद्युत सामान्य विभाग के अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत कार्य करवाया गया। जिसमें व्यापक पैमाने पर लूट और अनियमित बरती गई ।इस कल्याणकारी योजना के कार्य में संबंधित संवेदक द्वारा किसी भी तरह के कार्य सतह पर नहीं कराया गया लेकिन अधिकारियों के मिली भगत से इस योजना का भुगतान 97.79% कुल राशि का कारा लिया गया और बिना कार्य पूर्ण किए सर्टिफिकेट निर्गत कर दिया गया। इसी तरह पूर्व मध्य रेलवे दानापुर मंडल के विद्युत सामान्य विभाग में निविदा संख्याEL-50DNR-OPEM-45/2024-25 में उलझन मनमानी एवं लुट खसोट का बेहतर प्रबंध कर लिया है।ऐसा प्रतीत होता है। सारे नियम कानून एवं कार्य की गुणवत्ता अनदेखी कर रूपों का बंदर बांट कर लिया गया । योजना में संबंधित अधिकारी और संवेदक लूटमचा कर रख दिया है। ज्ञापन में डॉ अजीत कुमार ने बताया है कि अमृत भारत योजना यशस्वी प्रधानमंत्री के स्वर्णिम योजना में से एक है ।लेकिन कुछ अधिकारियों और संवेदक के कुदृष्टि के कारण संवेदक और अधिकारी अपनी निजी स्वार्थ को लेकर प्रधानमंत्री के योजनाओं पर बट्टा लगा दिया। ऐसे अधिकारियों पर कार्रवाई करने से रेल विभाग चुप्पी साधे हुए हैं।
अमृत भारत योजना में इलेक्ट्रिक का कार्य लगभग 25 -26 करोड़ का थाl जिसमें लगभग 8 करोड़ केवल लाइटिंग का कार्य था लेकिन कार्य कहीं सतह पर नहीं हुआ और राशि का बंदर बाट कर लिया गया। ज्ञापन में भी मांग किया गया कि इस पूरी योजना का जांच सीबीआई से कराई जाए, जिससे कि बड़े घोटाले का पर्दाफाश हो सके। अमृत भारत योजना यात्रियों के सुख सुविधा सुरक्षा एवं स्टेशन को अत्याधुनिक बनाने का योजना है, लेकिन यह योजना अधिकारियों और संवेदक के लिए वरदान हो गय ।यदि निष्पक्ष और सही ढंग से जांच हो तो कई सफेद पोस और अधिकारियों के काले कारनाम का पर्दाफाश हो जाएगा। डॉ अजीत कुमार ने बताया यदि दोषी व्यक्तियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो दिल्ली जाकर रेल मंत्री से मुलाकात कर संवेदक और अधिकारियों के काले कारनामे का चिट्ठा सौंप कर जांच करने की मांग करेंगे।