September 6, 2025

NR INDIA NEWS

News for all

पीके पाठशाला सहित कई शिक्षण संस्थाओं में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस समारोह।

पीके पाठशाला सहित कई शिक्षण संस्थाओं में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस समारोह।

रिपोर्ट: मोहन कुमार सिंह/ सुधीर मालाकार।

महुआ (वैशाली)महुआ नगर के जवाहर चौक स्थित पीके पाठशाला में सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ केक काटकर शिक्षक दिवस समारोह मनाया गया। डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैलचित्र पर कोचिंग के सभी शिक्षक, अतिथिगण एवं विधार्थियों ने पुष्प चढ़ाकर कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। कोचिंग संचालक पवन कुमार सिंह ने सम्बोधन में डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा की सभी व्यक्ति के जीवन में गुरु की भूमिका महत्वपूर्ण होती है।हम सभी शिक्षकगण को डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस व शिक्षक दिवस पर प्रण लेनी चाहिए कि अपने बुराइयों का त्यागकर उनके बताए रास्ते पर चलें और बच्चों को अच्छा संस्कार व अच्छी ज्ञान दें।ए आई एस एफ छात्र नेता प्रकाश प्रियदर्शी ने संबोधित करते हुए बताया कि हर साल 5 सितंबर को सभी शिक्षण संस्थान में डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती शिक्षक दिवस के रूप में मनाई जाती है । डॉक्टर सर्वपल्ली भारत के पहले उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति थे। शिक्षकों को समर्पित यह दिन शिक्षकों के समर्पण और कठिन परिश्रम को सम्मान देने और छात्रों के जीवन में अहम भूमिका को बताने के लिए मनाया जाता है। सहयोगी शिक्षक अमित कुमार ने भी शिक्षक दिवस पर विस्तार से बताया। महुआ प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय, हरपुर में सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती शिक्षक दिवस के रूप में धूमधाम से मनाई गई ।इस मौके पर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने शिक्षक की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत की ।कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी प्रधानाध्यापक हरिओम ,डॉ आनंद मोहन के संचालन में शुरू हुआ । मुख्य अतिथि धर्मनाथ शर्मा ,रिंकू सिंह, राधा कुमारी ,शिव कुमारी देवी के अलावे शिक्षक संजय कुमार, आलोक बिहारी, चंद्रमणि, पंकज कुमार, सीमा कुमारी, श्री राम कुमार , पूर्व अध्यापक राजेश्वर सिंह,गणेश प्रसाद भास्कर साहित अन्य गण्यमान व्यक्ति उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.