सृजन पब्लिक स्कूल में द बेस्ट टीचर का अवार्ड स्नेहा रानी को मिला ।

सृजन पब्लिक स्कूल में द बेस्ट टीचर का अवार्ड स्नेहा रानी को मिला ।
रिपोर्ट सुधीर मालाकार।
महुआ (वैशाली) प्रखंड क्षेत्र के छतवारा स्थित सृजन पब्लिक स्कूल में प्रत्येक वर्ष शिक्षकों के बीच में एक प्रतिस्पर्धा आयोजित की जाती है ,जिसमें सबसे श्रेष्ठ शिक्षक का चुनाव होता है। इस चुनाव की प्रक्रिया में छात्र छात्राएं भाग लेती हैं ।इस वर्ष 12 शिक्षकों के बीच सर्व श्रेष्ठ शिक्षक का चुनाव सम्पन्न हुआ ,जिसमें विद्यालय की शिक्षिका मिस स्नेहा रानी को सर्व श्रेष्ठ शिक्षक का खिताब मिला । शिक्षक दिवस के अवसर पर विद्यालय के निदेशक डी के सिंह ने द बेस्ट टीचर का अवार्ड मिस स्नेहा रानी को प्रदान किया। अवॉड में मोमेंटो , प्रशस्ति पत्र एवं नगद राशि प्रदान की गई ।सम्मान मिलने के बाद स्नेहा रानी ने अपने विद्यालय परिवार को आभार व्यक्त किया, वही शिक्षक शिक्षिकाओ ने बधाई दी।