घायल पुलिसकर्मियों का हाल-चाल लेने पहुंचे विधायक डॉ मुकेश रौशन.
1 min read
घायल पुलिसकर्मियों का हाल-चाल लेने पहुंचे विधायक डॉ मुकेश रौशन
रिपोर्ट: रेणु सिंह, महुआ
उपद्रवियों के हमले में घायल पुलिस कर्मियों का हाल-चाल लेने स्थानीय विधायक डॉ मुकेश रोशन महुआ के जवाहर चौक स्थित निजी अस्पताल में पहुंचे। जहां पुलिस कर्मियों पर किए गए हमले को लेकर उन्होंने सरकार की कमी गुस्सा जताया।
स्थानीय विधायक डॉ मुकेश रोशन शनिवार को अस्पताल में पहुंचकर घायल पुलिस कर्मी तरंजना कुमारी, संजय कुमार सिंह, प्रशांत कुमार और नीरज को देखा और उन पर हुए हमले की विस्तृत जानकारी ली। वे थाना पर पहुंचकर घायल थाना अध्यक्ष राजेश रंजन से कुशल क्षेम पूछा और घटनाक्रम के बारे में जानकारी हासिल की। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना काफी निंदनीय है।इसकी जितना भी निंदा की जाए कम है। हालांकि उन्होंने कहा कि जब पुलिस पदाधिकारीयों का तबादला रुपए लेकर किया जाता रहेगा। तब तक बिहार के प्रशासनिक व्यवस्था में गिरावट आएगी। विधायक के साथ मुखिया संजीत कुमार, श्रीकांत यादव, सफदर इरशाद आदि दर्जनों कार्यकर्ता भी थे।