आफताब बे गुनाह, बेकुसूरवार है गलत आरोप लगा कर आफताब को फंसाया गया है:सरकार बचाने का कार्य करें।

आफताब बे गुनाह, बेकुसूरवार है गलत आरोप लगा कर आफताब को फंसाया गया है:सरकार बचाने का कार्य करें।
भारत के बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिले के कांटी प्रखंड क्षेत्र के झीटकाहीं मधुब पंचायत का रहने वाला लड़का मोहम्मद आफताब आलम यूएइ (अरब) में काम करने गया था दो माह से इमानदारी के साथ काम कर रहा था, इसी बीच एक रात अपने दोस्त के साथ कोल्डड्रिंक पीते हुए बेहोश हो गया जब उसकी आंख खुली तो वह अपने आपको यूएइ पुलिस की हिरासत में पाया जब उसने पुलिस से सवाल किया तो तो पुलिस ने उसे बताया कि तुम्हारे उपर हत्या का आरोप है , उसके बाद पुलिस ने हत्या के आरोप में आफताब को जेल भेज दिया, जिसकी सुनवाई हो चुकी है अगले माह आफताब को फांसी की सजा दी जाएगी, जबकि ऐसा कुछ नही है आफताब बे गुनाह बेकुसूर है गलत आरोप लगा कर आफताब को फंसाया गया है, इस घटना से आफताब की ज़िंदगी के साथ साथ पुरे परिवार की जिंदगी तबाह हो गई , वहीं कानूनी सहायता न होने के कारण परिवार के लोगों से अब आफताब का सम्पर्क टुट चूका है, जैसे ही इस बात की जानकारी हयात राशिद नशीम को हुई जो जेनिथ फेडरेशन के फौंडर हैं उनका मुजफ्फरपुर से लगाव भी है और मुजफ्फरपुर में कारोबार भी है उन्होंने ने तुरंत इसकी जानकारी अपने जेनिथ ग्लोबल रिएलटी के एमडी निज़ाम हाशमी को दिया जो मुजफ्फरपुर के रहने वाले हैं, उन्होंने ने हाशमी से बात कर कहा कि इस बे गुनाह बच्चे को बचाने के लिए मदद करने को कहा साथ ही भरोसा दिलाया कि हमसे जो भी मदद होगी हम करनें को तैयार हैं आप लोग भी मदद करें और भारत सरकार से भी मदद मांगे। रिपोर्ट जाहिद वारसी