बाइक और साइकिल की टक्कर में साइकिल सवार की मौत महुआ मंगरू चौक से लक्ष्मणपुर गुरु चौक रोड में बहोरी के पास हुई घटना

बाइक और साइकिल की टक्कर में साइकिल सवार की मौत
महुआ मंगरू चौक से लक्ष्मणपुर गुरु चौक रोड में बहोरी के पास हुई घटना
महुआ। रेणु सिंह
बाइक और साइकिल की टक्कर में साइकिल सवार की मौत घटनास्थल पड़ी हो गई। यह घटना शनिवार की अपराह्न महुआ मंगरु चौक से लक्ष्मणपुर गुरु चौक जाने वाली सड़क पर महुआ थाना अंतर्गत बहोरी के पास घटी।
मृतक करीब 55 वर्षीय बालदेव पासवान महुआ के शेरपुर मानिकपुर पंचायत के वार्ड संख्या 12 अंतर्गत बहोरी के रहने वाला था। मिली जानकारी के अनुसार बलदेव पासवान साइकिल से जा रहा था। इसी बीच उक्त जगह पर बाइक से सीधी टक्कर हो गई। जिसमें उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई। इधर घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गई और मार्ग को अवरुद्ध कर दिया। सूचना पर महुआ थाने से पुलिस पहुंची। वह लोगों को समझा बूझकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रही थी। मृतक की पत्नी मीना देवी और पांच पुत्रों का रो रो कर बुरा हाल था। इधर लोगों ने बताया कि घटना में बाइक सवार भी गंभीर रूप से घायल हुआ है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।