मृतक का शव थाने के सामने रख कर हत्यारे कि गिरफ्तारी का करने लगे मांग,

मृतक का शव थाने के सामने रख कर हत्यारे कि गिरफ्तारी का करने लगे मांग,
रिपोर्ट जाहिद वारसी गोरौल।
बीते शुक्रवार को थाना क्षेत्र के भटौलीया गांव में चिकेन लेने के विवाद में हुये हत्या को लेकर परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को थाना के सामने रखकर हंगामा करने लगा. परिजनों का कहना था कि सरेआम हुई हत्या के 24 घण्टे बित जाने के बाद भी हमलावर पुलिस के पकड़ से दूर है. पुलिस निरीक्षक सतेन्द्र कुमार सिंह थानाध्यक्ष सुनील कुमार अपर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने लोगो को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया. मृतक के परिजनों ने घन्टो थाने पर हंगामा करते रहे और पुलिस मूकदर्शक बनी देखती रही. हंगामा कर रहे ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन से मांग कर रही थी कि गंजहाट से मौना जाने बाली सड़क के बाबा चौक पर कई मिट पराठे की दुकान है जिसमे लोग खुलेआम शराब परोसते है. इस जगह को शराब माफिया एवं अपराधी रानी गाछी नाम रखे हुए है, जिससे किसी को शंका न हो . अपराधी इसी गाछी में खाते पीते है और हत्या, लूटपाट, गाड़ी छिनतई की घटनाओं को अंजाम देते है. शुक्रवार को भी हमलावर प्रिंस इसी दुकान पर पहले खाया पिया उसके बाद घटना का अंजाम दिया है. इसपर तत्काल कार्रवाई करते हुय इसे बंद कराने की मांग भी कर रहे थे. लोगो का कहना था कि पुलिस सबकुछ जानती है फिर भी अभीतक कार्रवाई क्यो नही की. इस सब बातों को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोग और भड़के हुय थे. हालांकि मृतक इनायतनगर गांव निवासी मो इम्तियाज के मां ने गोरौल थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुय आरोप लगायी है कि उसका पुत्र भटौलीया गांव के बाबा चौक पर मुर्गा के दुकान पर काम करता था. भटौलीया गांव निवासी मिथलेश कुमार साह उर्फ मिठ्ठू के पुत्र प्रिंस कुमार आ धमका और धारदार चाकू से हमला कर हत्या कर दिया. हालांकि इस मामले को लेकर पूर्व मंत्री वृशिण पटेल ने भी थाने पर आकर मृतक के परिजनों को सांत्वना दिया और पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग किया है.