सुहागिनों द्वारा की जाने वाली करवा चौथ व्रत आज

सुहागिनों द्वारा की जाने वाली करवा चौथ व्रत आज
सुहागिनों द्वारा की जाने वाली करवा चौथ को लेकर खूब बिक रही श्रृंगार सामग्री, रात को चलनी से चांद और पति का करेंगे दीदार
महुआ। रेणु सिंह
सुहागिनों द्वारा कार्तिक कृष्ण पक्ष चतुर्थी को की जाने वाली करवा चौथ व्रत शुक्रवार को होगा। जिसको लेकर गुरुवार को खरीदारी के लिए महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ी। जिससे बाजार गुलजार को उठा। पर्व को लेकर पूजन सामग्रियों, फलों, श्रृंगार प्रसाधन, कपड़े की खूब बिक्री हुई।
इधर पर्व को लेकर सुहागिनों में खासा उत्साह है। साथ ही पर्व को यादगार और शानदार बनाने के लिए उनके द्वारा हर एक एक समान की खरीदारी की जा रही है। यहां बाजार में महिलाओं ने पर्व को लेकर श्रृंगार प्रसाधन से लेकर हर एक एक समान की जमकर खरीदारी की। इधर महुआ बाजार के अलावा मंगरु चौक स्थित तिवारी जी के मेला में खरीदारी के लिए महिलाओं के भीड़ हुई। उन्होंने श्रृंगार प्रसाधन की दुकानों से जमकर खरीदारी की। यह पर्व सुहागिनें सुहाग की रक्षा के लिए 16 श्रृंगार में सज सवरकर करती हैं। दिनभर उपवास रख रात को चंद्रोदय होने के बाद पति और चांद का चलनी से दीदार कर व्रत का समापन करती है। इधर खरीदारी कर रही महिलाओं ने बताया कि यह पर्व सदा सुहागन रहने के लिए की जाती है। उनकी सुहाग बना रहे और घर में सुख समृद्धि आए इसके लिए उपवास रखती हैं।