September 28, 2021

NR INDIA NEWS

News for all

कथावाचक व ज्योतिषाचार्य प.ज्ञानेन्द्र झा ने कहा कोरोना का टीका लेना जरूरी है /रिपोर्ट नसीम रब्बानी

कथावाचक व ज्योतिषाचार्य प.ज्ञानेन्द्र झा ने कहा कोरोना का टीका लेना जरूरी है /रिपोर्ट नसीम रब्बानी

– कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए करें दुर्गापूजा

– सुरक्षित जीवन के लिए जरूरी है कोविड टीकाकरण


मोतिहारी, 28 सितम्बर। कोरोना से बचाव को सावधानी ही बेहतर उपाय है। इसमें सावधानी व टीकाकरण के द्वारा ही सुरक्षित रहा जा सकता है। मोतिहारी शहर के बेलबनवा वार्ड नं 22 निवासी 43 वर्षीय देवी कथा वाचक व ज्योतिषाचार्य प.ज्ञानेन्द्र झा ने कहा कोरोना का टीका लेना बहुत ही जरूरी है। टीकाकरण से देश को बहुत ही लाभ हो रहा है। जिससे अभी तक हमारा राज्य कोरोना की तीसरे लहर के प्रभाव से बचा हुआ है। उन्होंने कहा लोग समझदारी का परिचय दे टीकाकरण में पूरे जोश के साथ भाग ले रहे हैं। इस तरह मुझे लगता है कि टीकाकरण व कोरोना प्रोटोकॉल का पालन अगर देशवासियों ने किए तो हमलोग कोरोना की लड़ाई एकदिन जरूर जीतेंगे , ऐसा मेरा विश्वास है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए दुर्गापूजा करें। बिना मास्क के आप दुर्गा पूजा में पंडालों में न जाए। ध्यान रखें कि ज़्यादा भीड़ भाड़ न हो, लोग कोरोना से सुरक्षित रहें। पंडित ज्ञानेंद्र ने कहा कि घर बैठे भी माँ दुर्गा की उपासना, पूजा पाठ की जा सकती है। उन्होंने कहा कि भारत वर्ष ऋषियों मुनियों का देश है। आरम्भ से ही भारत चिकित्सा के क्षेत्र में विश्व का मार्गदर्शन करता रहा है । भारत मे कोरोना महामारी से बचाव को जो वैक्सीन की खोज हुई है वह पूर्णतः सुरक्षित है ।

मैंने भी मोतिहारी के बेलबनवा मुहल्ले में ही टीकाकरण कैम्प में टीका लिया है। यह टीका पूर्णतः सुरक्षित है। मै चाहता हूँ कि आप लोग भी जरूर टीकाकरण कराए। जिन लोगों ने पहला टीका ले लिया है, उनको तय समय पर जरूर दूसरा टीका लगवाना चाहिए । सुरक्षित जीवन के लिए कोविड टीकाकरण करवाना जरूरी है। ज्योतिषाचार्य ने कहा कि मुझे महसूस ही नही हुआ कि कब मुझे टीका लगा। टीका के कुछ घण्टों के बाद थोडी कमजोरी महसूस हुई। हल्का बुखार महसूस हुआ पर अब सबकुछ सामान्य महसूस हो रहा है। उन्होंने कहा कि जब तक दूसरा डोज नही मिल जाता तबतक ज्यादा सावधानी बरतनी होगी । दूसरा टीका पड़ने के कुछ ही दिनों में मेरे शरीर में एंटीबॉडी बन जाएगा। उसके बाद मुझे कोरोना का भय नहीं रहेगा। हालांकि फिर भी मैं मास्क या रुमाल का लगातार प्रयोग करता हूं और सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखता हूं। क्योंकि कोरोना से बचना है तो मास्क जरूर लगाना है। कुछ दिनों से पूर्वी चम्पारण जिले में कोरोना का कोई मामला सामने नहीं आ रहा है। इसमें लोगों की समझदारी काम आई है, परन्तु बाहरी से आने वाले व्यक्तियों की कोरोना जाँच जरूरी है। मैं लोगों से अपील करना चाहता हूं कि अधिक से अधिक संख्या में लोग कोरोना का टीका लें और सुरक्षित रहें। साथ ही साथ अपने परिवार एवं मित्रों को यह संदेश दे व जागरूक करें कि लोग मास्क पहनकर ही घर से बाहर जाएं और सोशल डिस्टेंस का पालन करें। बिना काम के बाहर न जाए। ​भीड़भाड़ वाली जगह पर जाने से बचें, ऐसे  जगह पर संक्रमण की संभावना अधिक रहती है। इसलिए कोशिश करें कि ऐसे किसी भी जगह पर जाने से पहले मास्क जरूर लगाएं। इस बात का जरूर ध्यान दें कि आपका मास्क उतरने न पाए। ​खांसने और छींकने वाले लोगों से दूरी बनाकर रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.