April 17, 2021

NR INDIA NEWS

News for all

एक पड़ोसी अपने घर के समरसेबुल से पानी दे बुझा रहे दर्जनों परिवार की रमजान में प्यास*

*एक पड़ोसी अपने घर के समरसेबुल से पानी दे बुझा रहे दर्जनों परिवार की रमजान में प्यास*

*(गुड्डू राज)*

दरभंगा। लहेरियासराय क्षेत्र के युसुफगंज में गर्मी का तापमान बढ़ने से कई चापाकल सुख चुके है वही रमजान का बरकत महीना चल रहा है इस बरकत महीने में लोग रोज रखते है और शाम में इफ्तार करते है जहाँ पानी पीना की आवश्कता खाफी महसूस होने लगता है इस परेशानी को देखते हुए युसुफगंज निवासी मो जहाँगीर कुरैशी अपने घर के समरसेबुल से पानी आसपास के लोगो को उपलब्ध कराने में लगे हुए है। रमजान में विशेष रूप से लोगो को पानी ले जाने के लिए कहते हैं और लोग पानी ले जाते हैं। श्री जहाँगीर ने कहा गर्मी का तापमान बढ़ने से कई चापाकल सुख गये है और कई चापाकल का फोर्स बहुत कम हो गया है। जिससे पानी नही निकल पाता है जिस कारण से इन लोगो को पानी की बहुत दिक्कत होने लगती है। जिस कारण अपने समरसेबुल से पानी दे रहे है वही उन्होंने कहा कि इसी तरह से अगर हर वो लोग जिनके पास समरसेबुल या अन्य कोई भी माध्यम से जितना हो लोगो को पानी देना चाहिए। जिससे आपका दिन व दुनिया में सबाव (पुण्य) के हकदार होंगे। वही स्थानीय लोग भी बहुत खुश हैं समरसेबुल से पानी मिलने के कारण वही पीएचईडी विभाग से आग्रह किया जहां भी पानी की दिक्कत हो रही हैं। समस्या को जल्द दूर कर लोगो को पिने वाले सरकारी नलों के द्वारा पहुचाया जाये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.