January 29, 2023

NR INDIA NEWS

News for all

किराना व्यवसायी से 75 हजार लूट मामले में पुलिस ने तीन अपराधियों को हथियार व गांजा के साथ किया गिरफ्तार

*किराना व्यवसायी से 75 हजार लूट मामले में पुलिस ने तीन अपराधियों को हथियार व गांजा के साथ किया गिरफ्तार*

समस्तीपुर (जकी अहमद)

बीते 17 जनवरी को मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के दूधपूरा में एक किराना दुकान में पिस्तौल के बल पर हुई 75 हजार रुपये लूट की घटना में संलिप्त तीन अपराधियों को पुलिस ने हथियार और गांजा के साथ गिरफ्तार कर लिया है। इस बाबत 29 जनवरी को सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में एक एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए सदर डीएसपी मो0 सेहबान हबीब फखरी ने बताया कि किराना दुकान में हुई लूट की घटना को चुनौती के रूप में लेते हुए समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी के निर्देश पर सदर डीएसपी के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया। जिसके बाद से टीम के द्वारा लगातार इस मामले के उदभेदन व इसमें संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कार्य किया जा रहा था। इसी दौरान पुलिस को 28 जनवरी की संध्या मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के गरुआरा चौर में उक्त कांड में संलिप्त वांछित अपराधियों की किसी अन्य वारदात को अंजाम देने की मंशा से एकत्र होने की सूचना मिली। जिसके बाद छापेमारी टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन अपराधियों को दबोच लिया गया। पुलिस ने उनके पास से एक देसी कट्टा, एक बनावटी पिस्तौल, 100 ग्राम गांजा और एक मोटरसाइकिल बरामद किया। सदर डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार तीनों अपराधी पूर्व से ही गिरोह के रूप में संगठित होकर कई कांडों को अंजाम दे चुके हैं और उन लोगों का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है। गिरफ्तार अपराधी जिले के मुफ्फसिल, मुसरीघरारी और ताजपुर थाने में दर्ज कई कांडों में संलिप्त रहे हैं। पुलिस के द्वारा की गई विस्तृत पूछताछ में गिरफ्तार अपराधियों ने किराना दुकान में हुए लूटकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के फतेहपुरबाला बढ़ी टोला निवासी उमेश सिंह के पुत्र रवि कुमार, मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के ही फतेहपुरडीह निवासी सुदीश कुमार के पुत्र प्रेम कुमार और मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बाघी आधारपुर निवासी सहदेव सिंह के पुत्र भोला कुमार के रूप में हुई है। छापेमारी टीम में मुफ्फसिल थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्रा, मुफ्फसिल अंचल निरीक्षक विक्रम आचार्य, डीआईयू शाखा के पुलिस निरीक्षक मुकेश कुमार, ताजपुर थानाध्यक्ष बृज किशोर सिंह, डीआईयू शाखा के अनिल कुमार, संजय कुमार सिंह एवं मुकेश कुमार तथा बंगरा थानाध्यक्ष संजीव कुमार व डीआईयू शाखा के सिपाही अखिलेश कुमार शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.