March 11, 2023

NR INDIA NEWS

News for all

क़ब्रिस्तान की साफ़-सफ़ाई एवं दो दिवसीय सभा का आयोजन-

1 min read

क़ब्रिस्तान की साफ़-सफ़ाई एवं दो दिवसीय सभा का आयोजन-

रिपोर्ट:अब्दुल वाहिद

वैशाली:आज दिनांक 6 मार्च को शाम 6:00 बजे से 10:00 बजे तक जढुवा ब्रह्म-स्थान के पास की भूमि जिसमें क़ब्र भी है,विशेष रूप से भूखंड 814, जिस पर कुछ क़ब्रें भूमि मालिक के पूर्वजों की थीं। इस अवसर पर साफ़- सफ़ाई किया गया था, साथ ही बग़ल के भूखंड जिसकी संख्या 817 और 818 है,उस पर भी कब्रें हैं और यह प्राचीन काल से क़ब्रिस्तान सर्वेक्षण पत्र पर भी लिखा है,इस अवसर पर भूमि को साफ़-सफ़ाई कराने की इच्छा वारिसों और स्थानीय जनता कि थी,लेकिन असामाजिक तत्वों और कुछ लोगों के निजी स्वार्थों के कारण दोनो नंबरों का प्लॉट (क़ब्रिस्तान) अभी भी अपने मूल रूप में नहीं आ रहा है! उम्मीद है कि जिस तरहा 814 प्लॉट के अंदर क़ब्रों की सफ़ाई करके दर्शन और प्रवचन का प्रबंध जिस तरह गत कई वर्षों से मुहम्मद एजाज़ हसन-पटना और उनके कुछ हमदर्द मित्र और गैर-मुस्लिम भाई जो पिछले कई वर्षों से क़ब्रों की महिमा को बचाने की इच्छा रखते हैं वर्षों से मुहम्मद एजाज़ हसन के कार्यों में सक्रिय रूप से भाग लेते हैं और कार्यक्रम को पूरा करने में मदद करते हैं – आशा है कि समाज के समझदार लोग क़ब्रिस्तान की पवित्रता और उसकी सुरक्षा के लिए निश्चित रूप से आगे आएंगे और जल्द ही वह भी अर्थात् 817 नंबर का प्लॉट आदि भी अर्थात (क़ब्रिस्तान) ईश्वर की इच्छा से अपने मूल रूप में अवश्य आएगा।

इस अवसर पर जाने-माने वक्ता व वेद-गीता विशेषज्ञ श्री हज़रत मौलाना मुहम्मद ज़िया उल अमीन चतुर्वेदी साहब जो जामा मस्जिद बलिया, बेगूसराय के ख़तीब और वित्त निदेशक मदरसा दारुल उलूम असदिया खेड़ी बांध भागलपुर, मौलाना ज़ैनुल आबेदीन साहब ख़तीब मख़दूमिया मस्ज़िद जढुवा, मौलाना श़फी अहमद, इमाम मतुलवा अखाड़ा जढुवा, श्री नियाज़ अहमद क़ासमी साहब, अंजुमन फ़लाह उल- मुस्लेमीन हाजीपुर आदि ने तकरीर से जनता को अवगत कराया – इस अवसर पर विशेष हमदर्द रखने वाले समाज के लोगो लोगों ने इस कार्यक्रम में शिरकत की
संयोजक

मुहम्मद एजाज़ हसन, पटना-
समाजसेवी श्री विकास सिंह व उनके मित्र व संबंधी आदि जढुवा, हाजीपुर- वैशाली, बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.