राम मनोहर लोहिया का जन्म दिवस मनाया गया।
1 min readराम मनोहर लोहिया का जन्म दिवस मनाया गया। तथा महान क्रांतिकारी नेता भगत सिंह सुखदेव राजगुरु का बलिदान दिवस (शहीद दिवस) भी मनाया गया ।
रिपोर्ट:नसीम रब्बानी, वैशाली बिहार
वैशाली के भगवानपुर अड्डा चौक चौक पर महान समाजवादी नेता राम मनोहर लोहिया का जन्म दिवस मनाया गया। तथा महान क्रांतिकारी नेता भगत सिंह सुखदेव राजगुरु का बलिदान दिवस (शहीद दिवस) भी मनाया गया ।महान समाजवादी नेता के तस्वीर पर फूल माला देकर राजद के प्रधान महासचिव सह जिला प्रवक्ता (पंचायती राज )शशि भूषण कुमार सिंह यादव ने नमन किया ।शशिभूषण कुमार सिंह यादव ने कहा कि लोहिया जी समाजवादी नेता थे ।लोहिया जी नारा दिया दाम बांधो ,जाती तोरो ,का आंदोलन चलाया ।उनका मानना था कि देश के संपत्ति पर सभी वर्गों का अधिकार हो, तथा एकल पूंजीपति के खिलाफ थे। दूसरी ओर बलिदान दिवस (शहीद दिवस) के अवसर पर महान क्रांतिकारी नेता भगत सिंह ,सुखदेव, राजगुरु ,इत्यादि के चित्र पर पुष्प अर्पण करते हुए नमन किया। इंकलाब जिंदाबाद का नारा देने वाले क्रांतिकारी योद्धा जो देश के आजादी हेतु अपने को बलिदान दे दिया। वैसे महान योद्धा का शत-शत नमन करता हूं ।भारत देश महान योद्धा को हमेशा याद रखेगी। सभा में जिला पार्षद इंजीनियर नीरज कुमार संटू ,भुनेश्वर राय, तेज नारायण ,गौरव आनंद, मंजू यादव, नीलम देवी, हरिशंकर राम ,सहित अनेकों लोग उपस्थित थे
