June 29, 2023

NR INDIA NEWS

News for all

शांति पूर्ण और हर्षोल्लास के साथ ईदउज जोहा का त्योहार मनाया गया।

शांति पूर्ण और हर्षोल्लास के साथ ईदउज जोहा का त्योहार मनाया गया।

शांति पूर्ण और हर्षोल्लास के साथ ईदउज जोहा का त्योहार मनाया गया।
बकरा ज़बह करने के साथ दिल में छुपे घमंड,हसद,जलन, बड़ापन कोभी ज़बह करें / इंजीनियर खुर्शीद
नसीम रब्बानी
आदिल शाहपुरी
वैशाली संवाददाता सूत्र चेहरा कला प्रखंड अंतर्गत शाहपुर, जलालपुर, महमदपुर, काबिलपुर गांव की सामूहिक ईदउज जोहा की नमाज जलालपुर ईदगाह में प्रातः 7 बजे हज़रत मौलाना अकबर अली अशरफी की इमामत में अदा की गई तथा अबाबकरपुर बड़ी ईदगाह में हजरत मौलाना मजाहिर आलम मजाहिरी की इमामत में प्रातः 7 बजकर 30 मिनट पर अदा की गई जबकि अबाबकरपुर ही में अंसारी मोहल्ला की मस्जिद में हजरत मौलाना मोहम्मद नौशाद आलम की इमामत में सुबह 7 बजे नमाज अदा की गई , चैनपुर , फतहपुर ईदगाह में हजरत मौलाना मोहम्मद एजाज करीम की इमामत में सुबह 7 बजे नमाज अदा की गई , महमदपुर ईदगाह में हजरत मौलाना मोहम्मद जुबैर आलम की इमामत में सुबह 7 बजे नमाज अदा की गई , बहबलपुर ईदगाह में हजरत मौलाना मोहम्मद मुर्शीद रज़ा की इमामत में सुबह 7 बजे नमाज अदा की गई , रसूलपुर फतह सुमेरगंज डेओढी बड़ी मस्जिद में हजरत मौलाना गुलाम मुस्तफा नूरी की इमामत में सुबह 7 बजकर 30 मिनट पर नमाज अदा की गई । इसी तरह करहटिया बुजुर्ग , रामपुर डुमरी, कैला जलालपुर, सलीमपुर , मथना मिलिक, खाजा चांद छपरा , रसुलपुर दाउद, समेत चेहरा कलां प्रखंड के तमाम ईदगाहों और मस्जिदों में अपने समय पर मुसलमानों ईदउज जोहा की नमाज अदा की साथ ही अम्न और भाईचारे के साथ हर साल की तरह ईदउज जोहा का त्योहार मनाया तथा नमाज, खुतबा और दुआ के बाद लोगों ने इक दुसरे से गले मिलकर ईदउज जोहा का मुबारकबाद दी इस मौका से जल संसाधन विभाग बिहार सरकार पटना के इंजीनियर खुर्शीद अहमद ने कहा कि कुर्बानी का त्योहार सिर्फ बकरे का जबह करने का नाम नहीं बल्कि बकरे के साथ साथ इंसान अपने दिलों में छुपे हुए ईरिषषया , हसद , जलन , घमंड और बड़ापन को भी जबह करने का नाम असल कुर्बानी है। इसलिए हर हाल में कुर्बानी अपने हाथों से सच्चे मन से करें ताकि आप की कुर्बानी अल्लाह के दरबार में कबूल हो और आपका मन भी साफ़ हो। आखरी देश की तरक्की खुशहाली और अमन चैन की दुआ नमाजियों ने अल्लाह से मांगी।

रिपोर्ट के साथ फोटो एवं विडियो संलग्न है

बकरा ज़बह करने के साथ दिल में छुपे घमंड,हसद,जलन, बड़ापन कोभी ज़बह करें / इंजीनियर खुर्शीद
नसीम रब्बानी
आदिल शाहपुरी
वैशाली संवाददाता सूत्र चेहरा कला प्रखंड अंतर्गत शाहपुर, जलालपुर, महमदपुर, काबिलपुर गांव की सामूहिक ईदउज जोहा की नमाज जलालपुर ईदगाह में प्रातः 7 बजे हज़रत मौलाना अकबर अली अशरफी की इमामत में अदा की गई तथा अबाबकरपुर बड़ी ईदगाह में हजरत मौलाना मजाहिर आलम मजाहिरी की इमामत में प्रातः 7 बजकर 30 मिनट पर अदा की गई जबकि अबाबकरपुर ही में अंसारी मोहल्ला की मस्जिद में हजरत मौलाना मोहम्मद नौशाद आलम की इमामत में सुबह 7 बजे नमाज अदा की गई , चैनपुर , फतहपुर ईदगाह में हजरत मौलाना मोहम्मद एजाज करीम की इमामत में सुबह 7 बजे नमाज अदा की गई , महमदपुर ईदगाह में हजरत मौलाना मोहम्मद जुबैर आलम की इमामत में सुबह 7 बजे नमाज अदा की गई , बहबलपुर ईदगाह में हजरत मौलाना मोहम्मद मुर्शीद रज़ा की इमामत में सुबह 7 बजे नमाज अदा की गई , रसूलपुर फतह सुमेरगंज डेओढी बड़ी मस्जिद में हजरत मौलाना गुलाम मुस्तफा नूरी की इमामत में सुबह 7 बजकर 30 मिनट पर नमाज अदा की गई । इसी तरह करहटिया बुजुर्ग , रामपुर डुमरी, कैला जलालपुर, सलीमपुर , मथना मिलिक, खाजा चांद छपरा , रसुलपुर दाउद, समेत चेहरा कलां प्रखंड के तमाम ईदगाहों और मस्जिदों में अपने समय पर मुसलमानों ईदउज जोहा की नमाज अदा की साथ ही अम्न और भाईचारे के साथ हर साल की तरह ईदउज जोहा का त्योहार मनाया तथा नमाज, खुतबा और दुआ के बाद लोगों ने इक दुसरे से गले मिलकर ईदउज जोहा का मुबारकबाद दी इस मौका से जल संसाधन विभाग बिहार सरकार पटना के इंजीनियर खुर्शीद अहमद ने कहा कि कुर्बानी का त्योहार सिर्फ बकरे का जबह करने का नाम नहीं बल्कि बकरे के साथ साथ इंसान अपने दिलों में छुपे हुए ईरिषषया , हसद , जलन , घमंड और बड़ापन को भी जबह करने का नाम असल कुर्बानी है। इसलिए हर हाल में कुर्बानी अपने हाथों से सच्चे मन से करें ताकि आप की कुर्बानी अल्लाह के दरबार में कबूल हो और आपका मन भी साफ़ हो। आखरी देश की तरक्की खुशहाली और अमन चैन की दुआ नमाजियों ने अल्लाह से मांगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.