पटा लेंगे, रैप सौंग का पोस्टर जारी, मचेगा धमाल.

पटा लेंगे, रैप सौंग का पोस्टर जारी, मचेगा धमाल.
रिपोर्ट मोहन कुमार
भोजपुरिया बादशाह के टैग वाले रैपर हितेश्वर ने अपने नए गाने का पोस्टर जारी कर दिया है साथ ही गाना रिलीज के लिए भी तैयार हैं भोजपुरी एवं छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री अप्सरा काश्यप रैपर हितेश्वर के साथ ठूमके लगातीं दिखेंगीं इस गाने को रैपर हितेश्वर के द्वारा बहुत ख़ास बताया जा रहा रैपर ने कहा कि ये गाना अप्सरा काश्यप पर फिल्माए जाने से और भी ख़ास हो गया है साथ ही हितेश्वर ने बताया कि गाने के लेखक चंदन चौबे के बारे में बताया कि चंदन अबतक लगभग चार गाने मेरे साथ कर चुके हैं और उनके शब्दों को गुनगुनाना मुझे पसंद हैं भोजपुरी मिठास के साथ हिप हॉप घोलना और गाने के साथ मैसेज भी बहरहाल इस गाने से क्या कुछ सामने आता हैं वो तो रिलीज के बाद ही पता लगेगा साथ ही हितेश्वर ने कहा कि जब अच्छे गाने बन रहें हैं तो पब्लिक को उसपर अपना प्यार दिखाना चाहिए जिससे की हमारा हौसला बरकरार रहे गाने के प्रोड्यूसर संजीव बंसल हैं गाने को म्यूजिक दिया हैं अनिल पाजी सुमीत सुमन ने किया हैं डायरेक्ट एवं डीओपी है सुदीप सुमन