September 30, 2023

NR INDIA NEWS

News for all

ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कराई जा रही फागिंग नगर परिषद क्षेत्र में नप कार्यालय द्वारा नियमित कराई जा रही

ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कराई जा रही फागिंग
नगर परिषद क्षेत्र में नप कार्यालय द्वारा नियमित कराई जा रही फागिंग
महुआ, रेणु सिंह
ग्रामीण इलाकों में डेंगू के बढ़ते मरीजों को देखते हुए स्वास्थ्य प्रशासन अलर्ट हुआ है और उनके द्वारा फागिंग करना शुरू किया गया है। महुआ के वैसे ग्रामीण इलाकों में फागिंग कराई गई जहां डेंगू के अधिक मरीज मिले हैं।
गुरुवार को यहां अस्पताल प्रशासन द्वारा बताया गया कि ग्रामीण इलाकों में डेंगू के बढ़ते कदम को देखते हुए फॉगिंग का कार्य जिला स्तर से शुरू किया गया है। यहां वीरपुर सिंघाड़ा, कन्हौली बिशनपरसी और भोरहा गांव में सघन फागिंग कराई गई। बताया गया कि उक्त गांव में डेंगू के काफी मरीज मिले हैं। जिसको लेकर सघन तरीके से फॉगिंग कराई गई है। उधर अन्य गांव में भी डेंगू के मरीज मिले हैं। वहां फॉगिंंग करने के लिए जिला अस्पताल प्रशासन को लिखा गया है। यहां एक नजर डालें तो जहां बांसबारी और बगीचे, गंदगी के साथ जल जमाव है। वहां मच्छर के प्रकोप अधिक पाए जा रहे हैं। जिसके कारण डेंगू मरीज की संख्या अधिक पाई जा रही है। डॉक्टर ने घर और आसपास में जल जमाव नहीं होने देने की नसीहत लोगों को दी है। मच्छर से बचने के लिए मच्छरदानी का प्रयोग करने को कहां है। इधर ग्रामीण इलाकों में लोग शाम ढलने के साथ घरों और मवेशियों के पास मच्छर को भगाने के लिए कूड़े पत्ते जलाकर धुआं कर रहे हैं। उधर नप क्षेत्र में कार्यालय द्वारा नियमित फागिंग कराई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.