कैरियर कोचिंग सेंटर सेहान छात्र एवं छात्राओं के कैरियर को
कैरियर कोचिंग सेंटर सेहान छात्र एवं छात्राओं के कैरियर को बनाता है / विधार्थी
नसीम रब्बानी
आदिल शाहपुरी
वैशाली चेहरा काला प्रखंड अंतर्गत सुप्रसिद्ध विष्णु मंदिर एवं सेहान उच्च विद्यालय के निकट कैरियर कोचिंग सेंटर लगभग 30 सालों से समाज में शिक्षा का दीप जला रहे हैं जहां पढ़ने वाले छात्र एवं छात्राओं के कैरियर को बनाया जाता है यह बातें कोचिंग में पढ़ने वाले छात्र एवं छात्राओं ने सूत्रों के प्रश्न के उत्तर में कहा जिस में शिवानी कुमारी , चुलबुल कुमारी , सुष्मिता कुमारी , निशा कुमारी ,शालू कुमारी ,प्रिया कुमारी , प्रीति कुमारी , लक्ष्मी कुमारी , विभाग कुमारी , नूतन कुमारी , खुशी रानी चक औलइयआ, अंकिता कुमारी , प्रीति कुमारी ,अनामिका कुमारी , सृष्टि कुमारी ,आरती कुमारी, चांदनी कुमारी , रचना कुमारी , अंशु कुमारी समेत सैंकड़ों बच्चों ने सामूहिक रूप से कहा तत्पश्चात उर्दू क्लास में पढ़ रहे नौशीन परवीन ,नुसरत प्रवीण, अजमेरी परवीन ,तमन्ना परवीन, मेहजबी परवीन, साबरीन परवीन चपैठ , नुजहत परवीन , मोहम्मद अनीस , फैजान अहमद , शाह आलम , कैफ आलम , फेताज आलम ने एक प्रश्न के उत्तर में सूत्रों को बताया की प्रधानमंत्री को उर्दू में वजीरे आज़म , मुख्यमंत्री को वजीरे आला , शिक्षा मंत्री को वजीरे तालीम , स्वास्थ्य मंत्री को वजीरे सेहत , खेल मंत्री को वजीरे सकाफत , शिक्षक को उस्ताद , विद्यार्थी को तालिबे इल्म , विद्यालय को दर्शगाह कहते हैं । तत्पश्चात इन विद्यार्थियों ने अपना परिचय के साथ विषय रुचि के बारे में भी सूत्रों को बताया तत्पश्चात विद्यार्थियों ने अपने गुरु प्रधानाचार्य श्री शंकर कुमार , श्री बादल कुमार , उर्दू के श्री शहबाज आलम समेत तमाम गुरु जन को अच्छी शिक्षा देने के लिए धन्यवाद किया ।
