चार दिवसीय सूर्योपासना का छठ महापर्व प्रात कालीन अर्घ्य देने के साथ ही सम्पन्न हो गया

गोरौल वैशाली जाहिद वारसी की रिपोर्ट ।
चार दिवसीय सूर्योपासना का छठ महापर्व प्रात कालीन अर्घ्य देने के साथ ही सम्पन्न हो गया. इस दौरान क्षेत्र में कही से भी अप्रिय घटना की सूचना नही मिली है.
क्षेत्र के इनायतनगर,गोरौल चौक, हरशेर,गोढ़ीया चौक, बेलवर घाट, सोंधो , हुसैना सहित अन्य गांवों के विभिन्न जलाशयों में भी लोगो ने रविवार को संध्या कालीन अर्घ्य दिया एवं सोमवार को प्रातःकालीन अर्घ्य प्रदान किया गया. सम्पूर्ण क्षेत्र भक्तिमय रहा. छठ घाटों पर मिट्टी के बने हाथियों के जोड़े को भी बैठाया गया. वही कई श्रद्धालु दण्ड देते हुए भी छठ घाटों पर पहुचे.