February 17, 2024

NR INDIA NEWS

News for all

राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त कर हेमा ने समस्तीपुर जिला को गौरवान्वित की!

मेरा विकसित भारत @2047 पर आयोजित राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त कर हेमा ने समस्तीपुर जिला को गौरवान्वित की!

रिपोर्ट :नसीम रब्बानी, बिहार 
भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय ,नेहरू युवा केंद्र संगठन पटना बिहार द्वारा राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन युवा आवास पटना में किया गया जिसमें बिहार के 38 जिलों के जिला भाषण प्रतियोगिता के विजेताओं ने भाग लिया। जिसमें समस्तीपुर नेहरू युवा केंद्र से हेमा कुमारी ( द उम्मीद फाउंडर मेम्बर) ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर समस्तीपुर जिला को गौरवान्वित की! जहां उन्हें पुरस्कार स्वरूप 50,000 का चेक नेहरू युवा केंद्र संगठन बिहार के राज्य निर्देशक श्री अंशुमन प्रसाद दास के द्वारा प्रदान किया गया !
समस्तीपुर जिला युवा अधिकारी अमित कुमार ने बताया माय भारत के द्वारा जुड़कर विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिए हैं!
आगे वह राष्ट्रीय स्तर पर इस प्रतियोगिता का नेतृत्व करें! इसके लिए उन्होंने अग्रिम शुभकामनाएं प्रदान की!राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई , समस्तीपुर कॉलेज, समस्तीपुर के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. महेश कुमार चौधरी ने हेमा कुमारी की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि हेमा कुमारी , स्वयंसेविका ( दलनायिका , द उम्मीद संस्थापिका सदस्य ) के रूप में समस्त कर्तव्यों का पालन पूर्ण निष्ठा एवं समर्पण के साथ किया है । कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिताओं जैसे – नुक्कड़ नाटक , भाषण , क्विज , पेंटिंग , रंगोली आदि में भाग लेकर विजेता बनती रही है । वास्तव में हेमा बहुमुखी प्रतिभा की स्वामिनी है । राष्ट्र सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहती है । हेमा इसी तरह जीवन पथ पर चलते हुए कामयाबी हासिल कर युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बनें । हम उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं । द उम्मीद के संस्थापक अमरजीत कुमार ने बताया कि हेमा ने इसके पूर्व भी नासिक में आयोजित युवा दिवस पर राष्ट्रीय स्तर पर समस्तीपुर जिला का प्रतिनिधित्व कर गौरवान्वित की है! समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर के प्रधानाचार्य प्रो. ( डॉ.) कुशेश्वर यादव ,शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक द उम्मीद मेडिकल कोर के अध्यक्ष डॉ. सौमेन्दु मुखर्जी, अधिवक्ता संघ के सचिव श्री संजय कुमार बबलू, राष्ट्रीय स्वयंसेवक श्री आजाद कुमार, रवि कुमार आदि ने हेमा को इस सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं प्रदान की है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.