अर्ध वार्षिक परीक्षा कदाचार मुक्त वातावरण में प्रारंभ।
1 min read
अर्ध वार्षिक परीक्षा कदाचार मुक्त वातावरण में प्रारंभ।
नसीम रब्बानी
आदिल शाहपुरी
वैशाली जिला के प्रखंड सहदेई बुजुर्ग अंतर्गत मध्य विद्यालय सलहा में परीक्षा का आयोजन स्वच्छ, कदाचार मुक्त संपन्न हुआ। सभी छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक काफी उत्साहित दिखाई दिए। अन्य विद्यालय से आए हुए शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने भी इस परीक्षा में अपनी जिम्मेदारी के साथ अपनी भूमिका निभाई और छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की जिसमें मोo सेराज आलम, उपासना कुमारी , चंदन कुमार (मo विo सलहा) । (1) विश्वनाथ प्रसाद सिंह, जी एम एस चकेयाज(2) प्रमोद कुमार सिंह, दिन दयालपुर (3) सलोनी सिंह , दिन दयालपुर 4)मनोज कुमार ums भगवतीपुर 5) प्रविंद कुमार,ums सराय धनेश
6) गुलनाज परवीन एनपीएस दुबहा एनपीएस सलहा एससी टोला ,के प्रभारी कुमारी संजीता, भारत पंडित,सतीश जायसवाल समेत विधालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक व्यवस्थापक के रुप अपने कर्तव्य को कर्तव्य निष्ठ होकर निभा रहे हैं ।
रिपोर्ट के साथ फोटो संलग्न है