स्मार्ट मीटर के खिलाफ महुआ में राजद का विशाल धरना। विधायक डॉ मुकेश रौशन बोले: यह मीटर नहीं, चीटर है ।
स्मार्ट मीटर के खिलाफ महुआ में राजद का विशाल धरना। विधायक डॉ मुकेश रौशन बोले: यह मीटर नहीं, चीटर है ।
रिपोर्ट सुधीर मालाकार।
महुआ (वैशाली) बिहार सरकार की दमनकारी कानून के खिलाफ राष्ट्रीय जनता दल के महुआ इकाई के द्वारा प्रखंड मुख्यालय पर एक दिवसीय विशाल धरना का आयोजन किया गया ।धरना की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मो नसीम रब्बानी व संचालन नगर अध्यक्ष श्रीकांत यादव ने की। इस अवसर पर स्थानीय महुआ विधायक डॉ मुकेश रौशन ने कहा कि यह जनता के साथ धोखाधड़ी है । स्मार्ट मीटर के नाम पर लोगों के साथ में बहुत बड़ा साजिश रची जा रही है, ताकि पूंजीपति को फायदा पहुंचाया जा सके ।जिसे राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ता कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे। जनता की अहित में लिए गए फैसला को वापस लेना होगा ।स्मार्ट मीटर से होने वाली परेशानी को वक्ताओं ने बारीकी से रखा कहा कि एक महीने के रिचार्ज करने पर यह स्मार्ट मीटर 15 से 20 दिन तक ही सर्विस दे पाती है ,बाकी दिनों के लिए फिर लोन लेना पड़ता है और यह काफी महंगा भी है। जिससे जनता बेहाल होगा इसलिए राज्य सरकार ,केंद्र सरकार से राष्ट्रीय जनता दल मांग करती है की स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया को रोक लगाते हुए इसे वापस लेने के कानून बनाए ।धरना कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष बैधनाथ सिंह चंद्रवंशी,रामाशंकर यादव, मुखिया संजीत राय , रणविजय यादव ,संजय पासवान,विशाल गौरव,मुकेश यादव, मो. सद्दाम, मोहम्मद अकबर, खुर्शीद आलम, रमन आज़ाद, विशुनदेव राम, अजय कुमार सिंह, प्रदीप यादव, लक्षमण राम, रम्भु यादव, योगी लाल सहनी, भोला सिंह, मनीष राज, बबलू यादव, हाजीपुर,सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।