July 17, 2021

NR INDIA NEWS

News for all

हाजीपुर जिला विधिक संघ भवन परिसर में जनसंख्या नियंत्रण विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया

1 min read

हाजीपुर। बिहार के वैशाली जिले में बेतहाशा बढ़ती हुई जनसंख्या पर नियंत्रण के लिए व्यवहार न्यायालय हाजीपुर जिला विधिक संघ भवन परिसर में जनसंख्या नियंत्रण विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता करते हुए अधिवक्ता राजकुमार दिवाकर ने कहा कि वर्तमान में भारत में संसाधन एवं रोजगार की भारी कमी है यदि जनसंख्या नियंत्रित नहीं किया गया तो स्थिति काफी भयावह हो जाएगी पिछले 2 सालों में जनसंख्या में भारी वृद्धि हुई है इस पर लोगों को विचार करने की जरूरत है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए भाजपा बिहार प्रदेश कार्यसमिति सदस्य किसान मोर्चा हरेश कुमार सिंह ने कहा कि तेजी से बढ़ती हुई जनसंख्या की रोकथाम के लिए सरकार को कठोर कानून के साथ-साथ आमजन में बेहतर प्रचार-प्रसार एवं शिक्षा की स्थिति में गंभीरता से सुधार करने की आवश्यकता है एवं वैशाली जिले की जनसंख्या 45 लाख के लगभग पहुंच चुकी है जबकि सऊदी अरब के कुवैत देश की आबादी 45 लाख से कम है।आम लोगों को जनसंख्या वृद्धि रोकने की कोशिश कर अपने परिवार की खुशहाली के लिए प्रयास करनी चाहिए।वरीय अधिवक्ता प्रहलाद प्रसाद चौरसिया ने भी बढ़ती हुई जनसंख्या पर चिंता जताई। कार्यक्रम के अंत में जिला विधिज्ञ संघ के सदस्य वरीय अधिवक्ता सीताराम सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया गया। इस अवसर पर अधिवक्ता अरविन्द कुमार सिंह, अरविंद कुमार ओझा, विनय कुमार झा, रामाकांत भारती, शंभू नाथ सिंह,प्रमोद कुमार सिंह, महेश चौधरी, दिलीप सहनी,अजय राय, अरूण कुमार, कृष्ण मुरारी प्रसाद, रामदयाल राय,वेद प्रकाश,उतम माथुर, प्रवीण तिवारी आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.