महुआ के गांधी मैदान में दो दिवसीय महुआ महोत्सव का शुभारंभ
1 min read
महुआ के गांधी मैदान में दो दिवसीय महुआ महोत्सव का शुभारंभ दिनांक -29/03/2025 किया गया। इस अवसर पर विधान पार्षद वंशीधर व्रजवासी, स्थानीय विधायक डॉ मुकेश रौशन , एडीएम वैशाली,महुआ एसडीएम, किसलय कुशवाहा, डीएसपी कुमारी दुर्गा शक्ति ,नगर परिषद सभापति नवीन चंद्र भारती, उपसभापति रोमी यादव, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अर्चना कुमारी सहित अन्य पदाधिकारी के द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया गया । सर्वप्रथम उच्च विद्यालय बेलवरघाट की बैण्ड टीम ने आगत अतिथियों का स्वागत किया । सारे जहां से अच्छा हिंदुस्ता हमारा……. की धुन पर बैण्ड टीम के सारे सदस्य नोडल शिक्षक उमेश कुमार प्रसाद सिंह के नेतृत्व में अतिथियों को मंच तक लाने का काम किया। इनकी मधुर ध्वनि ने महुआ महोत्सव में चार चांद लगा दिया। इन बच्चों द्वारा बैंड का प्रदर्शन काफी सराहा गया। बैंड टीम के प्रतिभागियों में बैंड टीम लीडर कृष्णा कुमार ,सत्यम कुमार, कुंदन कुमार, आयुष कुमार, मनीष कुमार, साहिल कुमार , आदित्य कुमार ,आयुष कुमार, साहिल कुमार,अनुराग कुमार ,रवि किशन, मनीष कुमार ,बिट्टू कुमार, इशांत कुमार ,आदित्य राज ठाकुर ,आदित्य कुमार, मनीष कुमार, गौतम कुमार , सौरव कुमार, संतोष कुमार, टुन्ना कुमार एवं चंदन कुमार ने बेहतर प्रस्तुति दी। वहीं दूसरी ओर कार्यक्रम प्रस्तुत करने बड़ी संख्या में पहुंचे स्थानीय कलाकार ,अतिथिगण एवं आगंतुकों का स्वागत आरपीसीजे उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने सामूहिक स्वागत गान से किया ।संगीत शिक्षक अजीत कुमार के नेतृत्व में नंदनी कुमारी ,डौली कुमारी, ऋचा रानी, नंदनी कुमारी एवं नीतू कुमारी ने स्वागत गीत की प्रस्तुति की। इस अवसर पर बेहतर प्रस्तुति हेतु बैण्ड टीम एवं स्वागत गीत की टीम के सभी सदस्यों एवं नोडल शिक्षक को एडीएम वैशाली ,महुआ विधायक डॉ मुकेश रोशन एवं एसडीएम महुआ किसलय कुशवाहा ने सम्मानित किया। कला एवं संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए जहां एक और बाहर के कलाकारों के साथ स्थानीय कलाकारों को भी मौका दिया गया है। रमन आजाद के नेतृत्व में उनकी टीम ने महुआ महोत्सव पर आधारित गीतों की प्रस्तुति कर महुआ महोत्सव को यादगार बना दिया । इसके साथ ही उषा किरण कृषि निरीक्षक पदाधिकारी ने विद्यापति की कुछ रचनाएं सुनाकर वहवाही लूटी।
