गांव से शहर तक रही बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती की धूम ।
रिपोर्ट सुधीर मालाकार।
हाजीपुर (वैशाली) भारत रत्न संविधान शिल्पी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 134 वीं जयंती के अवसर पर गांव से लेकर शहर तक जगह-जगह समारोह एवं शोभायात्रा निकालकर श्रद्धापूर्वक श्रद्धांजलि दी गई ।बताते चले की संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर सभी संगठनों ,राजनीतिक दलों ,प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा उनके आदमकद प्रतिमा एवं चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि गई। जिला मुख्यालय परिसर में डीएम यशपाल मीणा के नेतृत्व में जयंती मनाई गई ,वहीं पर लोजपा रामविलास के नेताओं ने बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी ।महुआ अनुमंडल क्षेत्र में भी गांव-गांव और नगर मुख्यालय में भी जयंती मनाई गई ।जगह-जगह झांकी व शोभा यात्रा निकाल कर भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई ।महुआ प्रखंड क्षेत्र के निरसू नारायण महाविद्यालय ,सिंघाड़ा में प्रोफेसर संजय सिंह के नेतृत्व में जयंती मनाई गई ,इस मौके पर प्रोफेसर शिव शरण सिंह ,प्रोफेसर धर्मेंद्र कुमार सिंह, प्रोफेसर इंद्रजीत कुमार सहित बड़ी संख्या में शिक्षाविदों ने श्रद्धांजलि दी ।फुलवरिया पंचायत के कढ़निया ग्राम स्थित प्रेरणा चौक पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती क्षेत्र के जाने वाले शिक्षाविद रमन आजाद के नेतृत्व में आयोजित की गई। इस मौके पर बड़ी संख्या में स्त्री, पुरुष ,बच्चे की उपस्थित रहे ।महुआ गांधी मैदान परिसर से विशाल जुलूस निकाली गई जो नगर के विभिन्न मार्गो का भ्रमण कर सभा में तब्दील हुई। इस मौके पर जद यू के प्रदेश महासचिव जागेश्वर राय, जन सुराज के नेता डॉक्टर सुमन सिन्हा जुलूस में घूमते नजर आए। महुआ थाना अध्यक्ष राजेश शरण के नेतृत्व में तरौरा स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। लोजपा रामविलास के प्रखंड अध्यक्ष उदय शंकर सिंह के नेतृत्व में भी जयंती मनाई गई। राष्ट्रीय जनता दल प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद नसीम रब्बानी के नेतृत्व में भी जयंती समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर नगर अध्यक्ष श्रीकांत यादव, रणविजय यादव, संजय पासवान, आलोक भंडारी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। जन सुराज अनुमंडल अध्यक्ष इंद्रजीत प्रधान के नेतृत्व में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। इसके अलावे समसपुरा ,गोविंदपुर, हुसेनीपुर, तरौरा ,छतवारा ,शेरपुर मानिकपुर ,अब्दुलपुर, डोगरा मिर्जा नगर ,भदवास सहित अन्य जगहों से बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाने की सूचना प्राप्त हुई है।