April 15, 2025

NR INDIA NEWS

News for all

अम्बेडकर जयंती धूमधाम से मनाया गया

1 min read

अम्बेडकर जयंती धूमधाम से मनाया गया
___________________________

*बाबा साहब भीम राव अंबेडकर बाल्यकाल से ही मेधावी व कुशल बुद्धि से परिपूर्ण छात्र थे।- डॉ शशि भूषण कुमार*

वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर के मेदनीमल स्थित टैगोर किड्स एंड हाई स्कूल में कल सोमवार को भारतीय संविधान के जनक डॉ भीम राव अंबेडकर की 134वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय निदेशक डॉ शशि भूषण कुमार ने कहा कि बाबा साहब भीम राव अंबेडकर बाल्यकाल से ही मेधावी व कुशल बुद्धि से परिपूर्ण छात्र थे। उन्होंने अपने जीवन की सभी कठिनाइयों का कुशलतापूर्वक सामना करते हुए प्रगति पथ पर आगे बढ़ते रहे। वे भारत के प्रथम विधिमंत्री भी बने। प्राचार्य पिंकी कुमारी ने कहा कि भीम राव अंबेडकर के अथक परिश्रम से ही भारत का विशाल संविधान बन सका है। इसलिए उन्हें भारतीय संविधान का जनक कहा जाता है। गायक कुंदन कुमार ने कहा कि हमें बाबा साहब के बताएं मार्ग पर चलना चाहिए। इस अवसर पर बाबा साहब के तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दिया गया। इस जयंती समारोह में पिंकी कुमारी, रूबी कुमारी, सुप्रिया कुमारी, नेहा कुंमारी, साक्षी प्रिया, लुबना नवाज, कुंदन कुमार, स्वीटी, साकिब अहमद सहित विद्यालय के छात्र-छात्राएं व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.