उत्तर प्रदेश से प्रेम प्रसंग में फरार को पुलिस ने सोंधो रत्ती से किया बरामद,
1 min read
उत्तर प्रदेश से प्रेम प्रसंग में फरार को पुलिस ने सोंधो रत्ती से किया बरामद,
रिपोर्ट जाहिद वारसी
। :- उतर प्रदेश से प्रेम प्रसंग में फरार युवती को गोरौल थाना क्षेत्र के सोन्धो रत्ती गांव से पुलिस ने बरामद कर लिया है. बताया गया है कि उत्तरप्रदेश के पीलीभीत जनपद अन्तर्गत कोतवाली से एक युवती को गोरौल थाना के सोन्धो रत्ती गांव निवासी अभय कुमार से पबजी गेम के माध्यम से प्यार हो गया और युवती वहा से फरार होकर सोन्धो पहुची दोनों ने शपथ पत्र के माध्यम से शादी कर लिया और करीब एक सप्ताह से यहां रह रही थी. दूसरे तरफ युवती के परिजन ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए अपहरण की बाते कही थी जिसके बाद मोबाइल लोकेशन के आधार पर उत्तर प्रदेश पुलिस सोन्धो रत्ती गांव पहुची और युवती को घर से बरामद कर लिया. हालांकि इस दौरान उसके प्रेमी अभय फरार हो गया. यूपी पुलिस ने युवती को अपने साथ ले गई.