गोरौल थाना क्षेत्र के एक गांव में पोखर में डूबने से सगे भाई-बहन की हुई दर्दनाक मौत
1 min read
गोरौल थाना क्षेत्र के एक गांव में पोखर में डूबने से सगे भाई-बहन की हुई दर्दनाक मौत
रिपोर्ट जाहिद वारसी।
थाना क्षेत्र के सराय अफजल गांव में शुक्रवार को दो सगे भाई बहन की मौत पोखर में डुबने से हो गई, यह घटना थाना क्षेत्र के सराय अफजल गांव की है, जहां पोखर में डूबने से दो मासूम बच्चों की जान चली गई। मृतकों की पहचान सराय अफजल निवासी संजय साह की 11 वर्षीय पुत्री सोनाली कुमारी और 10 वर्षीय पुत्र शुआंशु कुमार के रूप में हुई है। हादसे की खबर फैलते ही परिवार में कोहराम मच गया और माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शुआंशु कुमार का पैर फिसलने से वह पोखर में गिर गया। भाई को डूबता देख उसकी बहन सोनाली कुमारी बचाने के लिए पोखर में कूद गई, लेकिन दोनों ही गहराई में समा गए और उनकी मौत हो गई। सोनाली कक्षा तीन में पढ़ाई कर रही थी, जबकि शुआंशु कक्षा एक का छात्र था। यह हादसा मुजफ्फरपुर जिले के बाघी विशुनपुर माधो गांव स्थित पोखर में हुआ, जो बच्चों के घर से करीब 200 मीटर उत्तर में स्थित है। घटना की सूचना मिलते ही गोरौल थानाध्यक्ष सुनील कुमार एवं मनियारी थाना अध्यक्ष देवदत्त कुमार दबल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों शवों को कब्जे में ले लिया। हालांकि, अब तक बीडीओ और सीओ घटनास्थल पर नहीं पहुंचे हैं।घटना के बाद गांव में कोहराम मच गई।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।शव को मनियारी थाना अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।