September 4, 2025

NR INDIA NEWS

News for all

महिलाओं,युवाओं से संवाद व रोजगार और विकास का संकल्प,संजय कुमार राय

महिलाओं,युवाओं से संवाद व रोजगार और विकास का संकल्प,संजय कुमार राय

जनसंवाद में जाने के क्रम में जगह जगह स्वागत करते समर्थक.

 

जंदाहा प्रखंड के डीह बुचौली पंचायत के बाजीतपुर बुचौली के डहरा पोखर खेल मैदान में राजद सह महागठबंध की ओर से जन संवाद कार्यक्रम आयोजन किया गया.इस अवसर पर राजद जिला प्रधान महासचिव सह भावी प्रत्याशी महनार विधानसभा संजय कुमार राय ने राजद एवं महागठबंधन के विचार धारा से आम जनों को अवगत कराया.

इस दौरान मुख्यतिथि राजद जिला प्रधान महासचिव सह भावी प्रत्याशी राजद महनार विधानसभा संजय कुमार राय ने जन संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में विधानसभा चुनाव होना है.आम जनों के समर्थन से राज्य में महागठबंधन की सरकार बनती है तो आम जनों को अनेकों लाभ होंगे. उन्होंने कहा कि राजद की सरकार बनने पर माई बहिन मान योजना के तहत महिलाओं को हर महीना 25 सौ रुपये दिए जाएंगे. साथ ही वृद्धा पेंशन, विकलांग एवं विधवा पेंशन योजना के तहत लाभुकों को गैस सिलेंडर पांच सौ रुपये में मिलेगा और हर साल युवाओं को लाखों नौकरियां दी जाएगी. जिससे आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों के लिए तरक्की व उन्नति का मार्ग प्रशस्त करेगा. इस कार्यक्रम का अध्यक्षता राजद पंचायत अध्यक्ष हरेराम सहनी एवं संचालन कृष्णनंदन साहनी, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार राजू, उत्तम कुमार ठाकुर,सीपीआई के वरिष्ठ नेता प्रमोद कुमार चौधरी, राजद प्रखंड अध्यक्ष राजेश ठाकुर, रामप्रसाद महतो, राजद नेता उमेश पासवान, वीआईपी के वरिष्ठ नेता विनोद सहनी, राजद दलित प्रकोष्ठ के वरिष्ठ नेता बीरेंद्र राम, धोबी सभा के वरिष्ठ नेता सह मुखिया विनोद रजक,राजद जिला उपाध्यक्ष राम अश्लोक राय, राजद महनार प्रखंड अध्यक्ष अरुण कुमार राय, युवा अध्याय मनोज राय, सुनील राय, राजद वरिष्ठ नेता अमरनाथ सहनी, दिनेश राय,लोक गायक विनोद वैशाली, मनीष पासवान, पासी महासभा के वरिष्ठ नेता अशोक चौधरी, राम प्रवेश राय, आमोद कुमार राय, दीपक राम, डॉ संजय कुमार ठाकुर, शिवम् कुमार सहनी, मंजय कुमार,अवसर पर मो चांद बाबू, उदय मोहन कुमार,सहित राजद कांग्रेस, वीआईपी एवं लेफ्ट सहित महागठबंधन नेता समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.