दुर्गा पूजा को लेकर हुई शांति समिति की बैठक,
दुर्गा पूजा को लेकर हुई शांति समिति की बैठक,
रिपोर्ट:ज़ाहिद वारसी, गोरौल वैशाली
दुर्गा पूजा को लेकर सोमवार को गोरौल थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता करते हुए अंचलाधिकारी अंशु कुमार ने कहा कि पूजा पंडालों के सभी आयोजको को लाइसेंस लेना अनिवार्य है. बिना लाइसेंस लिए कहीं भी मूर्ति स्थापित नही किया जायेगा. सभी पंडालों में सी सी टी वी कैमरा,अग्निशामक यंत्र लगाना अनिवार्य है. वही थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने कहा कि बिना अनुज्ञप्ति के एक भी जगह पूजा पंडाल नही बनेंगे. पंडालों को बिजली के तारो से दूर रखें. बिजली का कनेक्शन ले कर ही विधुत आपूर्ति बहाल करे. डीजे बाजा पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा . विसर्जन के दौरान जुलूस में डीजे का प्रयोग पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है. नियम का पालन नही करने बाले आयोजको और डीजे संचालकों पर कानूनी कारवाई की जायेगी. साथ ही आयोजको से अनुरोध किया गया कि हवदार पंडाल का निर्माण करे. बैठक में मुख्य पार्षद नागेंद्र दास, ई अरविंद कुमार, राम एकवाल सिंह कुशवाहा, संजय कुमार, कौशल किशोर सिंह, राज कुमार चौधरी, जितेंद्र कुमार, अजब लाल राय, इरशाद अहमद, अपर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार , अवर निरीक्षक हरेंद्र दास सहित अन्य लोग उपस्तिथ थे.