विवाहिता के हत्यारे की गिरफ्तारी के मांग को लेकर सड़क जाम
विवाहिता के हत्यारे की गिरफ्तारी के मांग को लेकर सड़क जाम
महुआ। रेणु सिंह
विवाहिता की हत्या के आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों द्वारा शनिवार को महुआ ताजपुर सड़क को महुआ थाना अंतर्गत कुशहर के पास जाम किया गया। जाम को लेकर गाड़ियों की आवाजाही घंटो बंद रही।
बताया गया कि पातेपुर थाना के मंडडीह में एक नव विवाहिता की हत्या कर ससुराल वाले फरार हो गए। विवाहित का शव पोस्टमार्टम के बाद उसके ननिहाल के लोग यहां लाकर कुनहर में सड़क को जाम रखा। करीब डेढ़ घंटे बाद काफी समझाने बुझाने के बाद लोग सड़क से हटे।
