मां लक्ष्मी पूजनोत्सव मनाने का निर्णय ।
मां लक्ष्मी पूजनोत्सव मनाने का निर्णय ।
रिपोर्ट सुधीर मालाकार ।
महुआ (वैशाली) कृषक कल्याण समिति सह पुस्तकालय परसौनिया के सदस्य एवं धर्मप्रेमी ग्रामीणजनों की बैठक मंदिर परिसर में आयोजित की गई।समिति के अध्यक्ष शिवनाथ सिंह के अध्यक्षता में हुई। सभी सम्मानित ग्रामीणजन के सहमति से मां लक्ष्मी पूजनोत्सव मनाने के लिए 19 अक्टूबर को धन्वंतरि जयंती, 21 अक्टूबर को दीपावली एवं संध्या में मां लक्ष्मी जी का पूजा, 22 अक्टूबर को मेला, 23 अक्टूबर को दोपहर साढ़े बारह बजे से विद्यालय स्तरीय ज्ञान विज्ञान एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता, 24 से 27 अक्टूबर तक रामलीला एवं 28 अक्टूबर को मां लक्ष्मी जी की शोभा यात्रा एवं विसर्जन कार्यक्रम तय हुआ। कार्यक्रम के लिए डॉ विश्वनाथ सिंह, सुरेश कुमार निराला, दीपक ठीकदार, अशोक बाबा,सुनील सिंह,बालेंद्र सिंह, जयप्रकाश राय, अखिलेश कुमार सुमन,अरविंद राय, डॉ कैलाश प्रसाद यादव, जिमदार सिंह, गौड़ी राय, डॉ अजय कुमार, राजेश ठीकदार,अनिल सिंह, रामनरेश सिंह, रामेश्वर सिंह,जवाहर सिंह,मुकेश कुमार,अरुण सिंह,अनूठ,रजनीश, मनीष,रौनक, निकेत एवं अन्य लोगों को पूजा संबंधित विभिन्न दायित्व दिया गया। ज्ञान विज्ञान एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता से संबंधित बातों को बताते हुए डॉ अजय जी ने कहा कि इस वर्ष उत्क्रमित मध्य विद्यालय परसौनिया, आदर्श मध्य विद्यालय मिर्जानगर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय हरपुर ओस्ती एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय ओस्ती के आठवीं तक के बच्चों के बीच प्रतियोगिता होगा।
