January 19, 2023

NR INDIA NEWS

News for all

राज्य के पंचायतीराज एवं नगर निकाय अंतर्गत नियुक्त शिक्षकों का सभी प्रकार का अंतर वेतन भुगतान हेतु आवंटन जारी न होने से शिक्षक संघों मे दिख रही आक्रोश।

राज्य के पंचायतीराज एवं नगर निकाय अंतर्गत नियुक्त शिक्षकों का सभी प्रकार का अंतर वेतन भुगतान हेतु आवंटन जारी न होने से शिक्षक संघों मे दिख रही आक्रोश।

■ परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ ने जताई सरकार एवं विभागीय पदाधिकारियों पर नाराजगी।

पटना…..सूबे के पंचायतीराज एवं नगर निकाय शिक्षकों का विगत कई वर्षों से विभिन्न तरह का बकाया अंतर वेतन अबतक भुगतान नही हो सका है जिससे शिक्षक संघ एवं राज्य के तमाम शिक्षकों मे सरकार के प्रति नाराजगी देखने को मिल रही है।
परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ के कार्यकारी प्रदेश संयोजक नवनीत कुमार एवं प्रदेश संगठन महामंत्री शिशीर कुमार पाण्डेय ने संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि संघीय स्तर पर हमने कई बार मुख्यमंत्री,शिक्षा मंत्री,अपर मुख्य सचिव(शिक्षा विभाग) एवं निदेशक प्राथमिक शिक्षा को पत्र के माध्यम से ध्यानाकृष्ट करवाया है लेकिन अबतक इस संदर्भ मे कोई कार्रवाई नही दिख रही है।
नेता द्वय ने बताया कि जब एकसाथ वेतन और अंतर वेतन के लिए राशि स्वीकृत होती है और वेतन की राशि जिलों को भेज दी जाती है फिर अंतर वेतन की राशि क्यों नही भेजी जा रही है।
प्रदेश मीडिया प्रभारी मृत्युंजय ठाकुर ने सरकार एवं विभागीय पदाधिकारियों के रवैये से क्षुब्ध होकर कहा कि इसके पूर्व दिसम्बर माह का वेतन और सभी तरह के अंतर वेतन की राशि जारी हुई लेकिन शिक्षकों को केवल दिसम्बर माह का वेतन ही मिला जबकि अंतर वेतन की राशि अबतक राज्य स्तर से जिलो को नही भेजी जा सकी है।
श्री ठाकुर ने बताया कि डीपीई एरियर, नवप्रशिक्षित शिक्षक का एरियर, 15% वृद्धि एरियर सहित अन्य बकाए एरियर भुगतान को लेकर शिक्षकों मे सरकार के प्रति काफी नाराजगी देखने को मिल रही है। अगर यथाशीघ्र सभी तरह के बकाए अंतर वेतन की राशि जारी नही होती है तो आनेवाले समय मे संघ एक बड़े आंदोलन की ओर रूख करेगा जिसकी सारी जवाबदेही राज्य सरकार की होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.